लखनऊ: लोकसभा चुनाव नतीजों में बड़ा झटका लगने के बाद बहुजन समाज पार्टी यानी BSP सुप्रीमो मायावती ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ हार की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। यह बैठक 23 जून को रखी गई है। बता दें कि बैठक में सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी बुलाए गए लेकिन भतीजे आकाश आनंद को नहीं बुलाया गया है।
चुनाव में बीएसपी को मिली करारी हार
लोकसभा चुनाव में बीएसपी को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन पार्टी एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर सकी। अब हार के बाद पार्टी की मुखिया समीक्षा बैठक करेंगी। बता दें कि इस चुनाव में पार्टी का वोट फीसदी 10 के नीचे आ गया है। इस चुनाव में बसपा को 9.39 फीसदी वोट मिले है। जब्कि देश में बसपा को महज 2.04 प्रतिशत वोट मिले है।
मयावती की राह मुश्किल
पार्टी की डूबती नैया को पार लगाने के लिए मयावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाया और प्रचार का जिम्मा सौपा। लेकिन बाद में मायावती ने उन्हें चुनाव प्रचार से हटा दिया था। मायावती के लिए अब आगे की राह और मुश्किल होती जा रही है , कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की तरफ बसपा के वोट खिसक चुके हैं। मायावती की एकला चलो की रणनीति और बीजेपी की B टीम का चस्पा लेवल बीएसपी के लिए काल बनता जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक