विक्रम मिश्र, लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सांसद चंद्रशेखर आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि सांसद चंद्रशेखर ने भाजपा नेता को यह क्यों नहीं कहा कि “मैं हनुमान नहीं, रावण हूं”.

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि “भाजपा का एक नेता चंद्रशेखर के गले लगते हुए कह रहा था कि ये हमारा हनुमान है. जनता समझ रही है कि किस हनुमान को तैयार किया जा रहा है, हमारी लंका जलाने के लिए. चंद्रशेखर की तरफ से एक बार भी आवाज नहीं आई कि मैं आपका हनुमान नहीं हूं”.

इसे भी पढ़ें : DAP इसलिए नहीं मिल रही है क्योंकि उसमें PDA शब्द है… किसानों को खाद नहीं मिलने पर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- विकास तब होगा जब BJP जाएगी

विश्वनाथ पाल ने ये भी कहा कि अगर मायावती न होतीं, तो पूजा पाल कभी विधायक नहीं बन पातीं. BSP नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए ऐसे नेताओं को बढ़ावा दे रही है.