शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेंगे। वहीं हरियाणा और पंजाब में रीजनल पार्टी से गठबंधन किया जा सकता हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एमपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विरोधी कांग्रेस पार्टी, अपनी जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करके, फिर से केंद्र की सत्ता में आने के सपने देख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी बीजेपी पार्टी भी लोकसभा आमचुनाव से पहले पुन: केंद्र की सत्ता में आने के लिए अपने एनडीए गठबंधन को हर मामले में मजबूत बनाने में लगी है।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सत्ता में फिर से आने का दावा ठोक रही है, जबकि इनकी भी कथनी और करनी में कांग्रेस पार्टी की तरह ही कोई खास अंतर नहीं है। इसलिए बसपा ने लोकसभा चुनाव और इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि बीएसपी पंजाब हरियाणा आदि राज्यों में वहां कि रीजनल पार्टियों के साथ मिलकर जरूर चुनाव लड़ सकती है। बशर्तें कि अब वर्तमान में उनका एनडीए और परिवर्तित किये गए यूपीए से भी कोई संबंध नहीं होना चाहिए। बता दें कि मध्य प्रदेश में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को दो सीट मिली थी। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से रामबाई और भिंड विधानसभा सीट से संजीव सिंह (संजू) ने जीत हासिल की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक