लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एंव बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि BSP सरकार में आवास दिए, रोजगार दिए. लेकिन सपा-BJP सरकार में वैसी प्रगति क्यों नहीं.
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ”यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं?.”
इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: केंद्रीय मंत्री के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव
मायावती ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि ”यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए. यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए.”
इसे भी पढ़ें- माफिया मुख्तार के साले से ED करेगी पूछताछ, शरजील और अनवर शहजाद के बयानों का होगा मिलान
एक अन्य ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया. यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता.”
इसे भी पढ़ें- BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को करीबी बताने पर भड़के शिवपाल, बोले- “वो मेरा शिष्य तो दूर, चेला भी नहीं”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक