लखनऊ. लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. 80 सीटों में से बीएसपी ने एक भी सीट पर अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई. ऐसे में करारी हार को देखते हुए बसपा एक्टिव मोड में आ गई है. उसको लेकर कल मायावती एक अहम बैठक करेंगी. जिसमें हार की समीक्षा की जाएगी.
दरअसल, बसपा इस बार के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट अपने नाम दर्ज नहीं कर पाई. बसपा ने अपने पार्टी के जितने लोगों को टिकट दिया था, उसमें से एक भी प्रत्याशी जीतकर लोकसभा तक नहीं पहुंच सका. मतलब लोकसभा में बीएसपी का एक भी सांसद नहीं है. ऐसे में पार्टी को जो करारी हार का सामना करना पड़ा है. उसके संबंध में कल एक महत्वपूर्ण मायावती बैठक करेंगी. जिसमें हार को लेकर समीक्षा की जाएगी.
आगरा में CBI की बड़ी कार्रवाई : सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
बता दें कि पार्टी से बाहर किए जाने के बाद पहली बार इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद रहेंगे. उन्हें उत्तराखंड उपचुनाव के स्टार प्रचारक भी पार्टी ने बनाया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर आकाश आनंद को मायावती बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं.
मोदी-योगी ने पंडित लक्ष्मीकांत के निधन पर जताया दुख, रालला की कराया था प्राण प्रतिष्ठा
गौरतलब है कि यूपी में 2027 में विधान सभा चुनाव होने हैं. बसपा की नजर अभी से विधानसभा चुनाव पर है. जिससे लोकसभा चुनाव जैसी हालत विधानसभा चुनाव न हो. उसको लेकर मायावती रविवार को अपने पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेंगी और कयास लगाया जा रहा है कि मायावती कई बड़े फैसले के सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक