राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में जिस तरह उपचुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, उसी तरह से सियासी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच बसपा ने उपचुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बसपा इस चुनाव में अपने एक प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इस संबंध में बसपा ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: कोर्ट में होगी प्रशासन की हाजिरी ! HC के वकील को आवारा कुत्ते ने काटा, अब याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अधिवक्ता…
इस संबंध में बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि वह खंडवा लोकसभा सीट सहित जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी. न ही बसपा की दल को अपना सर्मथन देगी.
इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक सड़क पर मिट्टी और किनारे की झाडियां नहीं हटने से हुए नाराज, नगर निगम अफसर को लगाई फटकार
बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक