
Bihar Job News: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी (SSO)/प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (BSO) के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार SSC SSO/BSO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल से इसकी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा
अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, जबकि ओबीसी पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी/एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों, साथ ही बिहार राज्य के बाहर से आवेदन करने वाले सभी (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है. बिहार राज्य के एससी, एसटी वर्ग, महिला उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें