BTSC Recruitment 2026: बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार का मुख्य फोकस नौकरी और रोजगार को लेकर है। इसे लेकर सीएम नीतीश ने हालही में 3 नए आयोगों का गठन करने का निर्देश दिए थे। इस बीच बिहार में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है।

BTSC ने 2809 पदों पर मांगे आवेदन

दरअसल हाल ही में बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी इन पदों (सामान्य श्रेणी में) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सिविल पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य है। इसी तरह मैकेनिकल पदों के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल पदों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है।

1,42,400 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान मिलेगा। इसके साथ सरकारी सेवा से जुड़ी अन्य सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और पाठ्यक्रम आयोग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के पड़ोसी बने नितिन नबीन, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को दिल्ली में मिला नया बंगला, जल्द होंगे शिफ्ट