नई दिल्ली। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए दी है. वहीं एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा भगवान बुद्ध ने हमें शांति और प्रेम के रास्ते पर चलने का संदेश दिया है. भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की जरूरत है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वर्चुल संबोधन में पीएम ने कहा कि लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए टीका निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है, यह अहम हथियार है.

मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई. सारे देश मिलकर इससे आज लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बात तो साफ हो गई है कि कोरोना के बाद पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को प्री या पोस्ट कोविड के रूप में याद किया जाएगा.

वैश्विक समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को एक बार फिर सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22