Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. राजस्थान में 200 करोड़ शिक्षा छात्रवृति और संसाधन पर खर्च किए जाएंगे. प्रदेश में नई युवा नीति लाई जाएगी. युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लिया जाएगा. महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए 110 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन किया गया.
सीएम गहलोत ने कहा, शहरों में भी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने घोषणा करता हूं. इस योजना के माध्यम से शहरों में आने वाले साल में शहरों में लोगों उनके द्वारा मांगे जाने पर 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर करीब 800 करोड़ खर्च आएगा.
बजट की बड़ी घोषणाएं
मिड डे मील : स्कूलों में अब बच्चों को रोजाना दूध मिलेगा.
30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती होगी.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 रुपए की गई.
प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
चिरंजीवी योजना में दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की गई.
चिंरजीवी योजना में प्रति परिवार 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा.
1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाएंगे.
100 मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगे.
स्टूडेंट्स को 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री.
युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा.
पेपर लीक के मामलों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स.
राजस्थान में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली निशुल्क मिलेगी.
76 लाख उज्जवाला योजना के गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर.
इसे भी पढ़ें – कांकेर हादसा अपडेट : घायल 8 साल के मासूम और ऑटो चालक को देर रात लाया गया रायपुर, मेकाहारा में 4 डाॅक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक