Chandrababu Naidu Pressure Politics: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली नई एनडीए (NDA) सरकार (Modi 3.0) का पहला बजट (Budget 2024) 23 जुलाई को पेश करेंगी। केंद्र में BJP को समर्थन दे रही TDP और JDU को इस बजट से बड़ी उम्मीदें है। एक तरफ जहां आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP को बजट से विशेष पैकेज की उम्मीद है। वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU को बिहार को विशेष राज्य दर्जे की उम्मीद की जा रही है।

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब एक साथ ले सकेंगे दो डिग्रियां, जानें कब से शुरू हो रहा एडमिशन

बजट से पहले चंद्रबाबू नायडू केंद्र पर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। नायडू गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। यह 10 दिन में उनका दूसरा दिल्ली दौरा है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंने बजट (Budger 2024) के लिए अपनी तीन सूत्रीय विश लिस्ट तैयार की है और इसे वित्त मंत्री के पास भेज भी दिया गया है।

इस दिग्गज नेता ने Lalu Yadav को बताया अपराधियों का मुखिया!, कहा- ऑर्गनाइज्ड क्राइम कराते थे लालू यादव

यही नहीं, टीडीपी चीफ नायडू बजट से पहले लगातार दिल्ली पहुंचकर सीनियर नेताओं के साथ बातचीत करते भी दिख रहे हैं। वह महज 10 दिनों में दूसरी बार बीते मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि बजट में अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए टीडीपी की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

डांसर से गैंगरेप: शराब पिलाकर 6 लोगों ने किया रेप, थार से लेने आया था आरोपी- Gang Rape With Dancer

बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने 23 जुलाई को पेश होने जा रहे बजट के लिए अपनी 3 सबसे बड़ी मांगे सामने रखी हैं। Chandrababu Wish List में जो मांगें रखी गई हैं, उनमें पहली ये है कि विशेष रूप से राज्य के अनंतपुर, चित्तूर, कुडप्पा, कुरनूल, श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम और विजयनगरम सहित अन्य पिछड़े जिलों के लिए बजटीय अनुदान होना चाहिए। इसके बाद दूसरी अमरावती (Amaravati) के लिए फाइनेंशियल हेल्प और तीसरी पोलावरम सिंचाई प्रोजेक्ट (Polavaram Irrigation Project) के लिए समय पर पैसा जारी करने की मांग शामिल है।

मौत को छूकर टक से वापस आया बुजुर्ग: IGI Airport पर वृद्ध को आया Heart Attack, मौत के मुंह से खींच लाई महिला, Watch VIDEO

विशेष राज्य की मांग से किया किनारा!
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी विभिन्न फंड्स और परियोजनाओं के लिए दबाव तो बनाने में लगी है, लेकिन कथित तौर पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के लिए विशेष दर्जे के लिए दबाव नहीं डालने का फैसला किया है, जो उनके पहले के रुख से एक महत्वपूर्ण बदलाव है। TDP को इस बजट में राज्य में एक पेट्रोकेमिकल हब और एक तेल रिफाइनरी की घोषणा की उम्मीद भी है। इन मांगों की वकालत करते हुए नारा लोकेश ने भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए पार्टी के बिना शर्त समर्थन की पुष्टि भी की है।

Chandipura Virus: कोरोना के बाद देश में कहर बनकर फैल रहा चांदीपुरा वायरस! 14 बच्चों की मौत, 29 संदिग्ध मामले सामने आए

वित्त मंत्री रचेंगी इतिहास
गौरतलब है कि संसद में 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी।सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा। ये देश की फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में सीतारमण का लगातार सातवां बजट होगा। इसे पेश करने के साथ ही वह नया इतिहास भी रच देंगी।

ED Raid: गैंगरेप केस में फंसे पूर्व मंत्री गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड, एक किलो सोना समेत खाते में 4 करोड़ और 15 बेशकीमती घड़ियां….

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H