Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं. इस पर सबकी स्वाभाविक नजर है, खासकर यह देखते हुए कि दो दिन पहले वित्त मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि अगले तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर सकती है, और 2030 तक इसका आकार बढ़कर 7 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है. सवाल है कि अंतरिम बजट होने के बावजूद आखिर इससे इतनी उम्मीदें क्यों हैं? इसके बीज भी हम वित्त मंत्रालय की इसी रिपोर्ट में ढूंढ़ सकते हैं.

 दरअसल, यह तो तय है कि अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 7 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएगी, लेकिन महज पांच वर्ष में हम इस लक्ष्य तक पहुंच सकें, उसमें अंतरिम बजट हमारी काफी मदद कर सकता है. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था करीब 3.7 ट्रिलियन डॉलर की है, और यह हर साल लगभग सात प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. स्पष्ट है, 2029-30 तक इसका आकार दोगुना करने के लिए हमें 11-12 प्रतिशत की सालाना विकास दर से बढ़ना होगा. अगर हमने अब अपनी रफ्तार नहीं बढ़ाई, तो 7 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने में करीब 10 साल का वक्त लग सकता है.

देखिए वीडियो –

https://www.youtube.com/live/XTkul-HHfo0?si=CrzGwDKq3TakTWpd