शब्बीर अहमद, भोपाल. Budget 2024 आज, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है. वित्तमंत्री इस बार छठा बजट सदन में पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे विकसित भारत का बजट बताया है.
वित्त मंत्री ने कहा यह विकसित भारत का बजट है. विकसित भारत की झलक अंतरिम बजट में है. 5 ट्रिलियन का लक्ष्य पूरा होगा. 2027 तक का लक्ष्य देश के प्रधानमंत्री ने रखा है. विकसित भारत के रूप में देश को विश्व में इसकी झलक रखना है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब, महिला, युवाओं पर फोकस है.
सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: वित्त मंत्री
जगदीश देवड़ा ने कहा कि गांव, गरीब, महिला और युवा के साथ सभी वर्गों के ध्यान रखा गया है. जो प्रदेश के हित में जो देश के हित में हो सकता है, वह इस बजट में शामिल किया गया है. यह सर्व स्पर्शी बजट है. सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए यह अंतरिम बजट लाया जा रहा है. उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश की सरकार इस सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट और लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. एमपी का फाइनल बजट जुलाई तक आएगा.
वित्त मंत्री पेश किया बजट
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. बजट में रूफटॉप सौर ऊर्जा से एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी. 15-18 हजार रुपये की बचत होगी. ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए बड़े पैमाने पर इंस्टॉलेशन होंगे. इससे वेंडरों को काम मिलेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक