Budget 2024 Live Updates: केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है. पब्लिक को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद है. बजट से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.

Indian Budget 2024 Live Updates in Hindi: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह 11 बजे अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया. यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है. चूंकि यह अंतरिम बजट है, ऐसे में बड़े नीतिगत फैसलों की संभावना कम ही है. मोदी सरकार इसे अपने 10 साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड की तरह पेश कर रही है. नई सरकार के बजट लाने तक अंतरिम बजट ही प्रभावी रहेगा. पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा. आज बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण के नाम पर लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड कायम हो गया. वह ऐसा करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम था. मनमोहन सिंह, चिदंबरम, अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा भी 5 बार बजट पेश कर चुके हैं. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण का हर अपडेट देखिए.

सीतारमण को भरोसा, फिर बनेगी बीजेपी सरकार

अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, “जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप पेश करेगी.”

Budget 2024 Live Updates: ‘FDI बोले तो फर्स्ट डेवलप इंडिया’

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “एफडीआई ‘फर्स्ट डेवलप इंडिया’ है… 2014 से 2023 के दौरान एफडीआई प्रवाह 596 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो एक स्वर्ण युग का प्रतीक है. यह 2005 से 2014 के बीच एफडीआई प्रवाह का दोगुना था. निरंतर एफडीआई के लिए, हम विदेशी साझेदारों के साथ द्विपक्षीय निवेश संधियों पर बातचीत कर रहे हैं.”

Interim Budget Live Updates: टूरिज्‍म पर फोकस, लक्षद्वीप का जिक्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “घरेलू पर्यटन के उत्साह को संबोधित करने के लिए, लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.”

Interim Budget Live Updates: ‘रिसर्च के लिए ब्याज मुक्त फंड देगी सरकार’

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि लाल बहादुर शास्त्री और वाजपेयी के अभियान को मोदी ने आगे बढ़ाया – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान- एक लाख करोड़ रुपए का फंड 50 साल के लिए ब्याज मुक्त दिया जाएगा. इसका मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. डिफेंस पर फोकस रहेगा.

Budget 2024 LIVE: ‘देश में एक करोड़ लखपति दीदी’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी हो गई हैं. इनकी मेहनत और सफलता दूसरों को प्रेरणा देगी. हम लखपति दीदियों की संख्या एक करोड़ और बढ़ाएंगे.