Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार मंगलवार (23 जुलाई) को बजट-2024 पेश किया। वित्त मंत्री के 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में कई घोषणाएं की। बजट में गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं पर फोकस रखा गया है। हर बार की तरह इस बार भी आम बजट में मंत्रालय के लिए भी पैसा आवंटित किया गया है। बजट में सबसे ज्यादा पैसे का प्रावधान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर रक्षा मंत्रालय है। वहीं शिवराज सिंह के मंत्रालय कृषि तीसरे नंबर पर है।

Budget 2024: बजट में 7.75 लाख तक Income Tax Free से लेकर हुए कई बड़े ऐलान, Lalluram.com पर बेहद ही आसान भाषा में समझे किसे क्या मिला

बजट 2024-25 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सबसे ज्यादा पैसा मिला है। यह मंत्रालय नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के पास है। बजट में नितिन गडकरी के परिवहन मंत्रालय के लिए 5,44,128 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रक्षा मंत्रालय है, जो राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास है. बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए 4,54,773 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अमित शाह (Amit Shah) के गृह मंत्रालय के लिए 1,50, 983 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

भारत का एक ऐसा गांव, जहां सावन में पांच दिन कपड़े नहीं पहनतीं महिलाएं, पति-पत्नी एक दूसरे को देखकर हंस भी दिए तो…- Womens Do Not Wear Clothes

शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय को 1,51851 करोड़ का प्रावधान

वहीं, शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्रालय के लिए बजट में 1,51,851 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री के लिए 89,287 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह मंत्रालय जेपी नड्डा के पास है। इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्रालय के लिए 1,25638 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, विदेश मंत्रालय के लिए 22,155 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास के लिए बजट में 82,577 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

ग्रामीण विकास को 2,65, 808 करोड़ और दूरसंचार को 1,16, 342 करोड़ रुपये

इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय को 68,769 करोड़ रुपये, आईटी और दूरसंचार मंत्रालय के लिए 1,16342 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, ग्रामीण विकास के लिए 2,65808 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, इस साल मैंने ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की कठपुतली हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती!- Avimukteshwaranand Saraswati 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H