Budget 2024 Sensex Market : वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. उन्होंने जैसे ही कैपिटल गेन्स टैक्स में बढ़ोतरी की घोषणा की वैसे ही शेयर बाजार टूट गए. सेंसेक्स में 1100 प्वाईंट की गिरावट देखी गई. वहीं अब बाजार में धीरे-धीरे सुधार आ रहा. दोपहर 1.55 बजे बीएसई का सेंसेक्स 481.20 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 80,020 पर आ गया है. इस समय निफ्टी 160.45 अंक या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 24,348 पर आ चुका है. बजट के दौरान आई गिरावट में निफ्टी 24,074 तक नीचे चला गया था, जो कल के क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 435 अंकों की गिरावट थी.
बजट घोषणा में विदेशी कंपनियों पर टैक्स की दर 40 से 35% कम कर दी गई है. कैपिटल गेन्स – लांग टर्म की सीमा 10 से 12 लाख, टैक्स दर 10 से 12.5 फीसदी कर दी गई है. कुछ निवेशों पर शॉर्ट टर्म टैक्स 20% कर दी गई है. इसी कारण बाजार में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की छूट की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख कर दिया है.
30 शेयरों में से 14 में गिरावट
बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. ITC के शेयर में सबसे ज्यादा 2.20% की तेजी रही, जबकि बजाज फाइनेंस में 1.19% की गिरावट देखने को मिली. FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.39% की तेजी देखने को मिली. साथ ही निफ्टी रियल्टी में 0.45%, निफ्टी ऑटो में 0.63% और IT सेक्टर में 0.10% की तेजी रही, जबकि, बैंकिंग, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट देखने को मिली.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक