Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया है. न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही बिहार और आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज मिला है.

बिहार को 26000 करोड़ और आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ दिया गया है. जिस पर विपक्षी दलों ने नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान आया है.

बजट पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “बजट और राजनीति अलग-अलग तो है नहीं, सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. अगर राजनीति नहीं होती तो बिहार और आंध्र प्रदेश को अलग-अलग पैकेज क्यों मिलता?

यूपी को मिलना चाहिए था स्पेशल पैकेज

सपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा है. कभी भी इतनी सीटें किसी भी पार्टी को नहीं गई है. तो मैं समझती हूं कि उत्तर प्रदेश को भी पैकेज मिलना चाहिए था. केंद्र सरकार के फंड से उत्तर प्रदेश के विशेष पैकेज मिलना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. तो ये राजनीति और बजट जो ये कह रहे हैं कि दोनों अलग-अलग बाते हैं तो कहीं न कहीं गलत बात है.

विपक्षी दलों ने लगाया भेदभाव का आरोप

गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन और विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर बजट में अन्य राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज दिए जाने पर सवाल उठाए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m