Budget 2025 LIVE: बजट-2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गईं हैं। सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी।

Union Budget 2025 LIVE: उम्मीदों का पिटारा लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बजट कॉपी सौंपी, थोड़ी देर में संसद भवन में कैबिनेट की मीटिंग

इससे पहले सुबह 8:45 बजे वह अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंचीं। मंत्रालय में आधे घंटे रुकने के बाद वह राष्ट्रपति भवन गईं। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपी।राष्ट्रपति ने यहां उन्हें दही चीनी खिलाई। इसके बाद वह संसद भवन पहुंचीं। यहां कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें बजट को मंजूरी दी गई। पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपर लेस होगा।

US Plane Crash VIDEO: अमेरिका में 3 दिन में दूसरा प्लेन क्रैश, फिलाडेल्फिया में उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; 6 लोगों की मौत

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड 10वीं बार पेश करेंगी बजट

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसी के साथ वे लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी। इसके साथ ही सीतारमण पूर्व पीएम मोरारजी देसाई द्वारा अलग-अलग समयावधि में पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी।

Ambani & Adani: Budget से पहले अंबानी और अडानी मिला ‘गुड न्यूज’, 19 हजार करोड़ का मामला

सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं। 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं। स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर कुल 10 बजट पेश किए हैं।

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी उम्मीदों वाला ‘बजट-2025’, इनकम टैक्स में राहत, घर खरीदना और स्मार्टफोन्स सस्ता समेत हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

बजट को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि संसद का बजट सत्र देशवासियों में एक नया विश्वास पैदा करेगा और उन्हें नई ऊर्जा देगा। साथ ही उन्होंने यह प्रार्थना भी की कि आगामी आम बजट के मद्देनजर देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे। पीएम मोदी ने कहा, मेरे तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब तक विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, यह बजट सत्र और यह बजट उसमें एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि हम देश की आशा-आकांक्षाओं के इस बजट सत्र में खरे उतरेंगे।

‘Poor Lady…बहुत थक गई थीं’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर ये क्या बोल गईं सोनिया गांधी, Watch Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m