Union Budget 2025 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) पर है। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है। वित्त मंत्री के पिटारे से सबसे पहले किसानों के बड़ी घोषणाएं निकली। चलिए निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें जानते हैंः-

Budget 2025 LIVE: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, PM बोले- ये आम आदमी के लिए

वित्त मंत्री ने 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान किया। उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य। बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।

Union Budget 2025: किसानों को मिला तोहफा, क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख हुई, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, नई योजना का भी ऐलान

स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या

निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। 3 AI सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट।

US Plane Crash VIDEO: अमेरिका में 3 दिन में दूसरा प्लेन क्रैश, फिलाडेल्फिया में उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; 6 लोगों की मौत

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

– भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
– पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
– कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई. 

– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

‘Poor Lady…बहुत थक गई थीं’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर ये क्या बोल गईं सोनिया गांधी, Watch Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m