Budget 2025 LIVE: 12 लाख कमाई तक कोई इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं लगेगा। बजट में मिडिल क्लास के लिए सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।

Budget 2025 LIVE: स्मार्ट फोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक कार और चमड़ा और कपड़ा होगा सस्ता, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है। उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है। उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी।

Budget 2025 LIVE: सभी जिलों में कैंसर सेंटर, 36 गंभीर बीमारी से जुड़ी दवाइयां पूरी तरह से टैक्स फ्री, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

टैक्स रिजीम को इस तरह समझेः-

– 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
– 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
– 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
– 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
– 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

बजट-2025 LIVE: 22 लाख लोगों को रोजगार, स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, भारत को खिलौना हब बनाना, उड़ान स्कीम का ऐलान, जानें निर्मला सीतारमण के 45 मिनट के बजट भाषण की बड़ी बातें

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

– भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
– पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
– कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई. 

– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

‘Poor Lady…बहुत थक गई थीं’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर ये क्या बोल गईं सोनिया गांधी, Watch Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m