
Impact of Budget 2025 on Delhi Election 2025: केंद्र की मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश कर दिया हैं। जिसमें मिडिल क्लास को लेकर बड़ा दांव खेला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में 12 लाख तक की छूट देने का ऐलान किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह दांव खेल बिगाड़ सकता है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में 67 प्रतिशत लोग मिडिल क्लास वाले रहते हैं। सरकार की घोषणा को इन वर्गों को साधने के तौर पर देखा जा रहा हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब से 4 दिन बाद मतदान होने हैं। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल आचार संहिता लागू है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को लेकर कोई विशेष घोषणा नहीं की है। चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि बजट में दिल्ली को लेकर कोई घोषणा नहीं की जा सकती है, लेकिन इस बजट में मिडिल क्लास को वो खुशी मिली, जिसका वो पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास के लिए घोषणा करते हुए 12 लाख रुपये कमाई तक टैक्स नहीं लेने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब
दिल्ली के मिडिल क्लास वर्गों को साधने की कोशिश!
केंद्र सरकार ने इस दांव से दिल्ली के मिडिल क्लास वर्गों को साधने की कोशिश जरूर की है। ऐसा इसलिए क्यों कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 67 प्रतिशत लोग मिडिल क्लास के हैं। यह रिपोर्ट पीपुल रिसर्च ने 2022 में जारी की थी। जिसके मुताबिक पूरे देश में दिल्ली में ही सबसे ज्यादा मिडिल क्लास के लोग रहते हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि राजधानी में जो मिडिल क्लास हैं, उनकी सालाना आया 5 लाख से 30 लाख के बीच है। वहीं साल 2015 में सीएसडीएस और लोकनीति ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें 71 प्रतिशत लोगों ने खुद को मिडिल क्लास का बताया था।
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा ऐलान, अगले हफ्ते आएगा नया Income Tax बिल
दिल्ली में 73% प्राइवेट नौकरी वाले लोग
इस सर्वे में 27.8 प्रतिशत लोगों ने खुद को उच्च और 43.8 प्रतिशत लोगों ने निम्न-मध्यम वर्ग करार दिया था। CSDS के एक अन्य आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 73 फीसदी लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इस ऐलान से बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार को 25 हजार रुपए का लाभ प्रतिमाह मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Budget 2025 LIVE: 12 लाख कमाई तक कोई टैक्स नहीं, मिडिल क्लास के लिए सीतारमण का बड़ा ऐलान
कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र की थीम राहत पर ही रखा है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार में आने पर दिल्ली के हर परिवार को राहत देने की कोशिश की जाएगी। वहीं अब बीजेपी ने इनकम स्लैब में बदलाव कर बड़ा दांव खेला है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होना हैं। 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक