Budget 2025 Moments: देश का आम बजट आ गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को 18वीं लोकसभा का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री रिकॉर्ड लगातार 8वीं पर देश का बजट पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने 77 मिनट के स्पीच में 12 लाख रुपये इनकम पर कोई टैक्स नहीं लेने समेत कई ऐतिहासिक घोषणाएं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आम आदमी का बजट बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ये बजट मिडिल क्लास की जेब भारी करेगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी देगा।
लोकसभा में बजट के दौरान कई मोमेंट्स भी कैमरे में कैद हुए। मसलन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधुबनी पेंटिंग (Madhubani art Saree) की साड़ी पहनकर बजट पेश करना। 77 मिनट के स्पीच में 5 बार पानी पीना और एक बार रूमाल से आंख साफ करना, पीएम नरेंद्र मोदी का 14 सेकंड तक टेबल थपथपाना, बजट शुरू होने से पहले महाकुंभ हादसे को लेकर सपा और विपक्ष का हंगामा, हंगामे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फटकार लगाना और सपा सांसदों समेत विपक्ष के कई सदस्य वॉकआउट करना।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 77 मिनट भाषण दिया। बजट भाषण के दौरान पांच बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे उन्होंने पानी पिया। वहीं 77 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने एक बार रूमाल से अपनी आंखें भी साफ कीं।
वहीं निर्मला सीतारमण ने जैसे ही 12 लाख रुपये आमदनी तक टैक्स नहीं लेने की घोषणा की, वैसे ही पीएम नरेन्द्र मोदी जोर-जोर से टेबल थपथपाने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 14 सेकंड पर टेबल थपथपाकर खुशी का इजाहार किया। उनके साथ ही बीजेपी और एनडीए गठबंधन के सांसद जोर-जोर से मेज थपथपाया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक