सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राज्य के वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट (Main Budget) और नवीन मद प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से मंत्रिस्तरीय विभागवार चर्चा करेंगे. यह चर्चा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 12 जनवरी तक चलेगी. इस कड़ी में आज सुबह 11 बजे मंत्री अमरजीत भगत से संबंद्ध विभागों के बजट की तैयारी पर चर्चा करेंगे. दोपहर 12 बजे से मंत्री जयसिंह अग्रवाल, दोपहर 1 बजे से मंत्री उमेश पटेल और अपरान्ह 3 बजे से मंत्री अनिला भेड़िया से चर्चा करेंगे.
चर्चा को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि हमारा विभाग पूरी तरीके से लोक हित में काम करने वाला है. हमारे विभाग द्वारा गुड़, चना और नमक वितरण का कार्य किया जा रहा है, इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही प्रदेश में धान खरीदी हो रही है. आगे की धान खरीदी में जो लागत आएगी, उस बारे में प्रावधान करने की बात होगी. संस्कृति विभाग में संस्कृति परिषद को लेकर चर्चा होगी, फिल्म सिटी के निर्माण पर भी चर्चा होगी, नवीन योजनाओं में फिल्म सिटी के कामों को आगे बढ़ाने की मांग करेंगे.
मंत्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री की कृपा हो जाए तो प्रदेश में जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण होगा, जो छत्तीसगढ़ के लिए एक बेहतर उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन, रकबे और धान खरीदी में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए इस बार बजट में पहले से ज्यादा दबाव होगा और इस बार बजट की राशि में बढ़ोत्तरी का अनुमान भी लगाया जा रहा है.
Read more : Jacqueline Fernandez’s Mother Suffers Heart Stroke In Bahrain
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक