रायपुर। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने अंतिम पूर्ण बजट उम्मीद के अनुसार काफी लोक लुभावना पेश किया. विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव कराए जाने की अटकलों के बीच यह बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. उसी के अनुरूप वित्त मंत्री ने कई घोषणाएँ की, जिसमें स्वास्थ्य को लेकर बड़ा ऐलान किया 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 3 संसदीय क्षेत्र में 1 मेडिकल कॉलेज होगा. सरकार 50 करोड़ गरीबों को हर साल 5 लाख रुपए की मेडिकल सुविधा.
सौभाग्य योजना से गरीबों के घर तक बिजली के लिए 16 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है. 2022 तक हर गरीब को घर, ग्रामीण इलाक़ों में एक करोड़ से ज़्यादा घर बनेंगे. इस साल गरीबों के घर के लिए 51 लाख करोड़, अगले साल भी 51 लाख करोड़.
रेलवे का बजट पेश करते हुए जेटली ने 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाए जाने की घोषणा की है. बड़े स्टेशनों में एस्कलेटर, वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे. मुंबई में लोकल नेटवर्क के लिए खास योजना की उन्होंने घोषणा की है, 90 किलोमीटर नई पटरी बिछाई जाएगी. इसके साथ ही देश भर में 3600 किलोमीटर नई रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य रखा है. रेलवे पर 1 लाख 48 हजार खर्च होंगे. लंबे समय से सुरक्षा की दृष्टि से सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा की मांग की जा रही थी जिसे वित्त मंत्री ने मानते हुए ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई लगाने की घोषणा की है.
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के तनख्वाह बढ़ाने की घोषणा की है, राष्ट्रपति का वेतन अब 5 लाख रुपए होगा, उपराष्ट्रपति का 4 लाख रुपए और राज्यपाल का 3.5 लाख रुपए होगा सांसदों के भत्ते हर 5 साल में बढ़ेंगे.
ये रही बड़ी घोषणाएं
इस बार भी बजट में 70 लाख युवा बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया.
250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी को 25 प्रतिशत टैक्स
इंकम टैक्स को लेकर आम आदमी की उम्मीदें इस बार भी टूटीं, नौकरी पेशा को टैक्स में कोई छूट नहीं, इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया.
जितनी सैलरी है उसमें 40 हजार घटाकर टैक्स देना होगा.