रायपुर. विकास की नई क्रांति – अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नारे के साथ सीएम डॉ रमन सिंह ने अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिये निम्नलिखित प्रावधान किये हैं.
1. बजट के संसाधनों में अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति घटकों हेतु कुल 20 हजार 645 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
2 . छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 के लिये घोषित लघु वनोपज के समर्थन मूल्य पर बोनस देने का निर्णय लिया है। साल बीज पर 12 रु. पर 1 रु., हर्रा पर 8 रु. पर 3 रु., ईमली पर 18 रु. पर 7 रु., महुआ बीज पर 20 रु. पर 2 रु., कोसमी लाख पर 167 रु. पर 33 रु., चिरोंजी गुठली पर 93 रु. पर 12 रु. बोनस राशि संग्रहण दर के साथ प्रदान की जायेगी। इससे 14 लाख परिवारों से जुड़े संग्रहणकर्ता लाभान्वित होंगे।
3 . प्रदेश में भवन विहीन सभी 663 छात्रावास-आश्रमभवनों के भवन निर्माण की एक महती योजना प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत 77 भवन नाबार्ड पोषित योजनाओं से, 146 भवन डी.एम.एफ. के माध्यम से तथा शेष 410 भवनों का निर्माण बाह्य सहायित योजनाओं के अंतर्गत किया जाएगा। इस हेतु बजट में 130 करोड़ का प्रावधान है। इससे सभी आश्रम छात्रावासों को सुविधायुक्त भवन प्राप्त हो जायेंगे।
4. ‘‘मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना’’ का विस्तार कर प्रयास विद्यालय अंबिकापुर, बस्तर तथा दुर्ग में कक्षा 9वीं तथा कांकेर में कक्षा 11वीं प्रारंभ की जाएगी। कोरबा एवं जशपुर में नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। इस हेतु 9 करोड़ का प्रावधान है। प्रयास विद्यालयों के आई.आई.टी. एवं एन.आई.टी. में प्रवेशित विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदाय किया जाएगा।
5 . अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की वार्षिक दर को 1 हजार 100 से बढ़ाकर 2 हजार 500 करने हेतु 12 करोड़ का प्रावधान है। इससे 2 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा।
6 .कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के आवासीय छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु इन्हें ‘‘हमर छत्तीसगढ़’’ योजना में शामिल करते हुए शैक्षणिक भ्रमण का लाभ प्रदाय किया जाएगा। छात्रों के नैसर्गिक खेल प्रतिभा को विकसित करने हेतु रायपुर एवं बिलासपुर में पिछड़ा वर्ग बालक तथा भानपुरी जिला-बस्तर में अनुसूचित जनजाति कन्या 100 सीटर क्रीडा परिसर स्थापित किये जायेंगे।
7 . बगीचा, सुकमा एवं डोंडीलोहारा में 50 सीटर कन्या छात्रावास तथा बगीचा एवं बतौली में बालक छात्रावास स्थापित किया जावेगा।
8. जगदलपुर में अमर शहीद गुण्डाधूर की स्मृति में एक स्मारक एवं संग्रहालय का निर्माण करने हेतु 3 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
9 . विवेकानंद गुरूकुल उन्नयन योजना में 266 करोड़, राज्य छात्रवृत्तियों हेतु 170 करोड़, अनुच्छेद 275 (1) अंतर्गत् 162 करोड़ तथा विशेष केन्द्रीय सहायता पोषित योजनाओं से स्थानीय विकास हेतु 270 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
10. सरगुजा-जशपुर विकास प्राधिकरण, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण तीनों हेतु 35 करोड़ 50 लाख का प्रावधान एवं कुल 106 करोड़ 50 लाख प्रावधान है। ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण हेतु 64 करोड़ का प्रावधान है।