आज योगी सरकार पेश करेगी उत्तर प्रदेश का भारी भरकम बजट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज अपना पांचवा पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज योगी सरकार का बजट पेश करेंगे।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सरकार समाज के सभी तबकों को साधने वाला बजट पेश करने की कोशिश करेगी। किसानों के असंतोष को देखते हुए सरकार इस वर्ग के लिए कुछ खास स्कीम का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपर अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक आज पेश किया जाने वाला बजट लगभग साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है। सरकार इस बजट में युवाओं और किसानों को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी। भाजपा सरकार का युवाओं को लैपटाप व किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण जैसे बड़े बजट खर्च वाले कई चुनावी वादे अभी अधूरे हैं। किसान और युवा अभी भी इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।