रायपुर। रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्तमान सरकार का आखिरी बजट (chhattisgarh budget 2023) पेश कर रहे हैं. सीएम बघेल ने (chhattisgarh budget) अपने अभिभाषण में कहा कि हमारी सरकार में सभी वर्गों का सशक्तिकरण हुआ है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मेट्रो सेवा की भी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि लाइट मेट्रो सेवा (Light Metro Service) नवा रायपुर से दुर्ग तक चलेगी.
भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं
- शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
- 2500 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
- मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800
- ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
- राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया
- रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना
- 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
- नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो।
- मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
- उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना।
- 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।
- धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान।
- पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान।
- पेंशन की राशि साढ़े 300 से बढ़ाकर 500 किया जाएगा.
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय बढ़ाकर 6.5 हजार से 10 हजार
- सहायिकों का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया
- 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा
- आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार
- आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5 हजार
- छत्तीसगढ़ में चार नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा. जांजगीर चांपा
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
Announcements of Bhupesh Baghel in Budget 2023
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चार साल पहले छत्तीसगढ़ी महतारी की सेवा का मौक़ा मिला था. जानता कि अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारा लक्ष्य था. आज ख़ुशी है कि हम जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को तमाम बाधाओं के बीच पूरा करने पर हम अडिग रहे. भूपेश बघेल ने कहा कि ख़रीफ़ 2019 से लेकर अब तक सोलह हज़ार करोड़ से अधिक राशि खातों में भेजी जा चुकी है.
भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को हमने मज़बूत बनाने का काम किया. चार सालों के हमारे कामों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी मॉडल के रूप में पहचान मिली है.