CG BUDGET 2023: रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CG BUDGET 2023 में उद्यानिकी से संबंधित आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु नवा रायपुर, अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की घोषणा की है. इसके लिए बजट में 2 करोड़ 51 लाख रूपए का प्रावधान है.

 लेकिन क्या आप जानते है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्या होता है ? और इसके शुरू होने से प्रदेश के किसानों को क्या फायदा होगा? तो चलिए हम आपको बताते है क्या होता है सेंटर ऑफ एक्सीलेंस.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उद्यानिकी से जुड़ी तमाम चीजों का एक रिसर्च सेंटर होगा. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुल जाने पर प्रगतिशील ही नहीं सामान्य किसानों को भी उन्नत किस्म के बीज और पौध के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अन्य प्रदेशों में चल रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की बात करें तो यहां किसान एक रुपया देकर और अपना बीज देकर पौध तैयार कराते है. यूपी में चल रही व्यवस्था की बात करें तो यहां अगर बीज दिए बिना पौध की जरूरत होगी तो इसके लिए किसानों को दो रुपये खर्च करने पड़ते है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-