रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहने वाले मोती लाल वोरा अब हमारे बीच नहीं रहे. वोरा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत दुर्ग नगर निगम में पार्षद पद के साथ की थी. इसके बाद वे कांग्रेस के विधायक, सांसद का सफर तय करते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तक बने. बाद में फिर केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे. उन्होंने एआईसीसी कई दायित्वों का संभाला. लंबे समय तक वे कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे. वे छत्तीसगढ़ से लगातार 2020 में राज्यसभा सदस्य के तौर चुने गए. 2020 में उन्होंने उम्र और सेहत को देखते हुए राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया.

वोरा ने राज्यसभा में मार्च 2020 में आयोजित बजट सत्र में अपना आखिरी भाषण दिया.  इस भाषण में वोरा ने अपने राजनीतिक जीवन की जानकारी सदन के सामने रखी. उन्होंने कई ऐसी बातें कही जिसे याद कर वे खुद भावुक भी हुए. यह वोरा का सदन में विदाई भाषण था….

सुनिए उनका अंतिम भाषण 
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Op46Z7H1Io4[/embedyt]