Budget Session All party meeting: 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) बजट-2024 पेश करेंगी। मानसून सत्र शुरू होने से पहले रविवार (21 जुलाई) को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक की। बैठक में विपक्ष ने NEET Paper Leaked और यूपी नेमप्लेट विवाद (UP Name plate controversy) का मामला उठाया। वहीं सत्ता की सहयोगी पार्टी JDU ने बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस का दर्जा मांगा। बजट से पहले हुई इस सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दों पर मंथन हुआ।
बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को छोड़कर कई विपक्षी दल शामिल हुए। बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान, तिरुचि शिवा नेता पहुंचे।
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस ने बड़ा दावा किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में जेडीयू नेता ने बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग की। वहीं, YSRCP नेता ने आंध्र के लिए विशेष दर्जा मांगा. हैरानी की बात कि ये है कि टीडीपी नेता इस मुद्दे पर चुप रहे। दरअसल, ऑल पार्टी मीटिंग में तीन राज्यों बिहार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा ने अपने राज्यों के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा।
एजेंडे और विधेयकों के बारे में दी जानकारी
सर्वदलीय बैठक में सरकार ने राजनीतिक दलों को सत्र के दौरान के सरकार के एजेंडे और विधेयकों के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा सरकार ने बैठक में विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने देने का भी अनुरोध किया है।
बता दें कि सोमवार को सरकार द्वारा संसद सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन, 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। आगामी बजट सत्र के दौरान सरकार आपदा प्रबंधन ( संशोधन) विधेयक- 2024, बॉयलर विधेयक -2024, भारतीय वायुयान विधेयक- 2024, कॉफी ( संवर्धन और विकास) विधेयक -2024 और रबड़ (संवर्धन और विकास ) विधेयक -2024 भी पारित करवाने की कोशिश करेगी. सरकार जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र का बजट भी पेश करेगी. इन सभी विधेयकों की जानकारी भी सरकार इस बैठक में सभी दलों को देगी।
Budget 2024: बजट पेश होने से पहले Lalluram.com के पास आ गया पूरा लेखा-जोखा, जानिए किनकी चमकेगी किस्मत?, किसानों-नौकरीपेशा को बड़ा तोहफा
सपा ने उठाया कांवड़ यात्रा का मुद्दा
तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए से जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने मीटिंग में कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसे लेकर लिया गया नेमप्लेट का फैसला ‘पूरी तरह गलत है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें