रायपुर। आज विधानसभा में जिला खनिज विकास निधि में काम स्वीकृत करने के मामले को अमरजीत भगत ने उठाया. उन्होंने कहा कि ये जनप्रतिनिधियों का अपमान है कि उनकी अनुशंसा पर काम स्वीकृत नहीं किए जाते हैं.
इस पर मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव आते हैं, उस पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी फैसला करती है. राजनांदगांव जिले के स्वीकृत कार्यों के मामले को लेकर तेजकुंवर नेताम ने सवाल किया था.
वहीं अंबिकापुर रिंग रोड निर्माण में अधिकारियों की अनदेखी का मामला भी अमरजीत भगत ने उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण की गति बेहद धीमी है. उन्होंने कहा कि बगैर सूचना के अधिकारी नदारद रहते हैं. 24 मीटर के दायरे में आने वाले प्रभावितों को अब तक मुाआवज़ा नहीं दिया गया है. कलेक्टर ने प्रोजेक्ट मैनेजर को हटाने की अनुशंसा की है.
इस पर मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अमरजीत भगत ने मंत्री पर प्रोजेक्ट मैनेजर को बचाने का आरोप लगाया गया.