कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र कल से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 20 बैठके होंगी. बिहार विधानसभा का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा और 4 मार्च से बजट पर चर्चा होगी. बिहार में इस बार चुनावी साल है. सरकार इस साल के बजट को लोक-लुभावन बनाने की कोशिश करेगी.

दोनों सदन के सदस्यों को संबोधित करेंगे राज्यपाल

राज्यपाल आरिप मोहम्मद खान दोनों सदन के सदस्यों को कल संबोधित करेंगे और इसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी. अब देखना यह है कि इस बजट सत्र में बिहार सरकार कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य और पथ निर्माण के क्षेत्र में किसानों के लिए गरीबों के लिए मध्यम वर्ग के लोगों के लिए क्या कुछ नया करने का काम करती है. माना जा रहा है कि चुनावी साल होने के कारण निश्चित तौर पर बिहार का यह बजट लोक लुभावना होगा? सरकार कहीं ना कहीं सभी श्रेणी के लोगों को बजट का फायदा देने की तैयारी भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें- उससे बड़ा ‘आदमखोर’ कौन हो सकता है? दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव पर बड़ा पलटवार, कहा- स्पेलिंग की गलती मिट सकती है, लेकिन…