Budget session of Chhattisgarh Assembly : रायपुर. आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. पहली बार राज्य में ई- बजट पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बजट भाषण सीधे टेबलेट पर पढ़ा जाएगा. 2023-24 के लिए राज्य सरकार लगभग 1.15 से 1.17 लाख करोड़ तक का बजट पेश कर सकती है.
इस बार भी विधानसभा सत्र हंगामेदार होने के आसार है. आज शाम 7 बजे सीएम निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें विपक्ष के सवालों का जवाब देने रणनीति बनाई जाएगी. वहीं विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए भाजपा भी रणनीति बनाएगी. इसके लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी. बैठक में पीएम आवास, अपराध समेत विभिन्न मुद्दों में सरकार को घेरने रणनीति बन सकती है.
कोरोना के कारण पिछले दो-तीन सालों से विधानसभा में दर्शकों के प्रवेश पर बैन लगा हुआ था. चुनावी साल में इस पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है. फिर से दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा खोला जा रहा है. आम लोग पहले की तरह विधानसभा की कार्यवाही लाइव देख सकेंगे.
विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन, जुलूस पर प्रतिबंध
बजट सत्र के दौरान 1 मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई. विधानसभा क्षेत्र को सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस और अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. ज्ञानगंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाईंट तक, अवंतिबाई चौक से व्हीआईपी तिराहा-जीरो प्वाईंट तक, बरोदा चौक से जीरो प्वाईंट तक और कचना मोड से धनेली मोड तक धारा 144 लागू की गई है.
इसे भी पढ़ें – होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका : घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानिए अब कितना लगेगा…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक