Delhi Assembly Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने बजट सत्र के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. बजट सत्र 5 दिनों तक चलेगा. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 25 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. सदन में बजट पेश होने के अगले दिन 26 मार्च को इस पर आम चर्चा होगी. इसके बाद 27 मार्च को इसे पारित किया जाएगा.

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा. सत्र के दूसरे दिन दिल्ली की नव गठित सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र का आखिरी दिन निजी सदस्य विधेयकों और प्रस्तावों के लिए आरक्षित रखा गया है.
दिल्ली सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सदन में कामकाज की अनिवार्यता के आधार पर सत्र की बैठको को बढ़ाया भी जा सकता है. 25 मार्च को छोड़कर विधानसभा में हर दिन प्रश्नकाल का सत्र होगा क्योंकि इस दिन बजट पेश किया जाएगा. सत्र के दौरान विधानसभा की कार्रवाई हर दिन सुबह 11 बजे शुरू होगी. केंद्र शासित प्रदेश की आठवीं दिल्ली विधानसभा के दूसरे सत्र के लिए प्रश्नों के नोटिस तत्काल प्रभाव से प्राप्त किए जाएंगे.
लाड़की बहनों को बड़ा झटका, डिप्टी CM अजित पवार ने 2100 देने से किया इंकार, कहा- मैंने कभी ऐसा नहीं…
बजट सत्र के दौरान एक विधायक एक दिन के लिए सिर्फ 5 प्रश्नों का ही नोटिस दे सकता है. सदस्यों का सवाल मुख्य रूप से एक विभाग से संबंधित होना चाहिए और लंबे सवालों या अलग-अलग विषयों पर जानकारी मांगने वाले सवालों को नियमों के अनुरूप संपादित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार, जो विधायक नियम 280 के तहत मामले उठाना चाहते हैं, वे बैठक की तारीख से पहले के कार्य दिवस को शाम 5 बजे तक नोटिस दे सकते हैं, जिस दिन मामला उठाने का प्रस्ताव है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक