दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। जिसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद पहुंच गए हैं। इस सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।

संसद के बजट सत्र का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसकी शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। वहीं सरकार आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जबकि कल यानि कि एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है विपक्ष देश के ताजा हालात पर सरकार को घेरेगा।

इसके अलावा विपक्ष ने सीएए, एनआरसी को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है। इसी कड़ी में संसद भवन के बाहर कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं। कांग्रेस और विपक्षी सांसद लगातार नो एनआरसी, नो सीएए के नारे लगा रहे हैं। इन सांसदों की नारेबाजी जारी है जबकि इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं।