रायपुर। विधानसभा में आर के राय ने बालोद जिले में धान खरीदी में अनियमितता का मामला उठा. इस पर सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि गड़बड़ी हुई है. मंत्री ने कहा कि धान उपार्जन केंद्र फरदफोड़ एवं सहकारी समिति मोखा के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता की शिकायत मिली है.
मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि फरदफोड़ उपार्जन केंद्र के खरीदी प्रभारी टेमन लाल सिन्हा को निलंबित किया गया है. प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया, वहीं मोखा में भी नोटिस जारी किया गया है.