रायपुर। बजट सत्र के दौरान आज प्रदेश में बिगड़े कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. बेमेतरा विधायक अवधेश चन्देल ने सवाल पूछा कि बेमेतरा में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, बलात्कार, नकबजनी, चेन स्नेचिंग के कितने प्रकरण दर्ज हुए और कितने का चलान पेश नहीं हुआ. चंदेल ने ये भी कहा कि

इस पर जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 15-16 दिसम्बर से 17 तक 369 प्रकरण दर्ज हुए, 164 का चालान न्यायालय में पेश किया गया, 205 प्रकरण का चालान पेश नहीं हुआ.

विपक्ष से विधायक संतराम नेताम, मोहन मरकाम और सत्यनारायण शर्मा ने पूरक प्रश्न द्वारा पूछा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, सालों तक चलान पेश नहीं हो रहा है. संतराम नेताम ने कहा कि मैं विधायक हूं और मेरे द्वारा 2015 में कराई गई FIR पर आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई और चालान पेश नहीं हुआ है.

गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सदन में जवाब दिया कि कई मामलों में विवेचना चल रही है, इसलिए चालान पेश नहीं हुआ. गृहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायकों ने दुर्ग में रेप की बढ़ी हुई घटना और बलात्कारियों के खिलाफ चालान पेश किए जाने में ढुलमुल रवैये पर तीखे तेवर दिखाए और जमकर हंगामा किया. वहीं बेमेतरा में भी अपराधियों के खिलाफ चालान देर से पेश किए जाने के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा.