Budh Asta 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, लेखन, शिक्षा और संचार का कारक माना गया है. जब बुध ग्रह अस्त हो जाते हैं तो इनसे जुड़े कार्य प्रभावित होने लगते हैं. इस वर्ष 29 अगस्त 2025 को बुध ग्रह कर्क राशि में अस्त हो रहे हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में नए व्यापार की शुरुआत, बड़ा निवेश, विवाह तय करना या महत्वपूर्ण अनुबंध करना शुभ नहीं माना जाता. बुध का यह अस्तकाल सभी राशियों के लिए मिश्रित प्रभाव लेकर आ रहा है. इस दौरान धैर्य और संयम बनाए रखना जरूरी है. धार्मिक कार्य, दान और साधना से नकारात्मक असर कम किया जा सकता है. बुध के पुनः उदय होने तक बड़े फैसलों से बचना ही उचित है.

Also Read This: Hartalika Teej 2025: मां पार्वती के कठोर व्रत से प्रसन्न हुए शिव, जानें इस पर्व की अनोखी कथा और महत्व

Budh Asta 2025

Budh Asta 2025

Budh Asta 2025: बुध अस्त

मेष: कामकाज में रुकावटें, पारिवारिक संवाद में मतभेद संभव.

वृषभ: धन लाभ में देरी, मित्रों से दूरी बढ़ सकती है.

मिथुन: यह बुध की अपनी राशि है, इसलिए कार्यक्षेत्र में तनाव और मानसिक दबाव बढ़ेगा.

कर्क: स्वास्थ्य पर असर, घर-परिवार के कार्यों में अड़चन.

सिंह: गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, अनावश्यक खर्च से बचें.

कन्या: बुध की ही राशि होने से नौकरी-व्यापार में उतार-चढ़ाव और निर्णय क्षमता कमजोर.

तुला: कार्यस्थल पर तालमेल बिगड़ सकता है, वरिष्ठों से विवाद न करें.

वृश्चिक: भाग्य का साथ कम मिलेगा, यात्रा से अपेक्षित परिणाम नहीं.

धनु: आर्थिक लेन-देन में सतर्क रहें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मकर: दांपत्य जीवन में कटुता, साझेदारी कार्य प्रभावित.

कुंभ: कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मनमुटाव, स्वास्थ्य पर ध्यान जरूरी.

मीन: प्रेम संबंधों और बच्चों से जुड़े मामलों में तनाव संभव.

Also Read This: Hartalika Teej 2025: व्रत से पहले क्यों खाया जाता है करू भात, जानें परंपरा और धार्मिक महत्व