![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जितेंद्र सिन्हा राजिम- महानदी राजिम की जीवन रेखा है. लेकिन इस जीवन रेखा पर संकट गहराता जा रहा है. धर्म नगरी की इस प्राचीन धरोहर को सहेजने क्षेत्रवासी प्रयासरत है. आज बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विधायक अमितेष शुक्ल ने शाम को त्रिवेणी संगम पर महानदी की आरती की.
इस मौके पर आरती समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित राजिम क्षेत्र के हजारों भक्त उपस्थित रहे. आरती के बाद विधायक ने धरोहर को सहेजने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
राजिम की पहचान देश में धार्मिक नगरी के रूप में हैं. प्रतिवर्ष राजिम के त्रिवेणी संगम में पुन्नी मेला लगता है. 15 दिनों के इस मेले में अंचल सहित दूर-दराज के ग्रामीण व विदेशी सैलानी भारी संख्या में पहुंचते हैं.
वहीं नदी के संवर्धन व संरक्षण के साथ ही प्राकृतिक धरोहर को सहेजने महानदी की महाआरती प्रतिदिन शाम को होती है. इसमें आस-पास हजारों भक्त शामिल होते हैं.