Budhaditya Yog: समय-समय पर ग्रहों के संयोग से कई प्रकार के शुभ राजयोग बनते हैं जो लोगों पर विशेष प्रभाव डालते हैं. ऐसा ही एक शुभ संयोग 3 दिसंबर को बना है. ये शुभ योग है बुधादित्य योग. वैदिक ज्योतिष के अनुसार आदित्य का अर्थ सूर्य है. इस प्रकार, बुधादित्य योग तब होता है जब जन्म कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद होते हैं. इस समय वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध का संयोग बनने जा रहा है.
मूल नक्षत्र का भी शुभ संयोग
हमारे सौर मंडल में बुध ग्रह, सूर्य के सबसे निकटतम है. इसलिए बुध और सूर्य कुंडली में अधिकांश समय एक साथ ही दिखाई देते हैं. बुधादित्य योग लगभग सभी जतकों की कुंडली में पाया जाता है. कुंडली में जिस घर की कुंडली में बुधादित्य योग होता है. यह इसे मजबूत बनाता है. कुंडली में बुध और सूर्य एक साथ होने पर विशेष फल प्राप्त होते हैं. आज 3 दिसंबर, मंगलवार को वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है. साथ ही कल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है और इस दिन शुभ योग और मूल नक्षत्र का शुभ संयोग बुधादित्य योग बन रहा है. जिससे 3 दिसंबर का महत्व भी बढ़ गया है.
Budhaditya Yog: इन राशियों की चिंताएं होंगी खत्म
वैदिक ज्योतिष के अनुसार 3 दिसंबर को बनने वाले शुभ योग से मिथुन, कन्या, मकर राशियों को लाभ होगा. 3 दिसंबर को इस राशि की खुशियां और साहस बढ़ेगा और आपकी चिंताएं धीरे-धीरे कम हो जाएंगी. कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होगी और हनुमानजी की विशेष कृपा भी बनी रहेगी. 3 दिसंबर का दिन किन राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा उनमें मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक