बुधादित्य योग: 7 जून 2023 को शाम 07:59 पर बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर करने लगेंगे और 24 जून 2023 दोपहर 12:44 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध मिथुन राशि में विचरण करने लगेंगे. वृषभ राशि में बुध 15 जून तक सूर्य के साथ युत्ति में होगे और बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. इनके राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं. ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में माना जाता है कि बुधादित्य योग जिसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए तो ये योग खासा शुभ माना जा रहा है.
बुधादित्य योग से क्या होता है?
ज्योतिष के अनुसार, बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में बनता है उस भाव को प्रबलता प्रदान करता है. बुध और सूर्य ग्रह के एक साथ एक ही घर यानी एक राशि में होने या संचरण करने से यह विशेष फल प्रदान करने वाला योग निर्मित होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधादित्य योग से धन-वैभव, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
बुधादित्य योग बनने से इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
कन्या राशि
इस राशि में सूर्य और बुध दोनों ही नवम भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को भी बुधादित्य योग का पूरा लाभ मिल सकता है. कार्यस्थल में आपके काम से उच्च अधिकारी काफी प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में आपको कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. बिजनेस की बात करें, तो उसमें भी खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो यह समय अच्छा साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है.
कुंभ राशि
इस राशि में सूर्य और बुध दोनों की चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्य योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है. संपत्ति या फिर किसी जमीन में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव अधिक होगा, लेकिन आपको सफलता जरूर हासिल हो सकती है. जीवनसाथी के साथ-साथ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. पढ़ाई में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
मीन राशि
इस राशि में सूर्य तीसरे भाव में और बुध भी तीसरे भाव में रहेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है. आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं. धन लाभ होगा, लेकिन थोड़ा अधिक खर्च हो सकता है. करियर में अच्छी उड़ान भरेंगे. रचनात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है. व्यापार में भी उन्नति मिल सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें