मुकेश सेन, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में हुई आगजनी मामले में सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने एसडीएम से मुलाकात कर कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने तीन दिनों के अंदर मुआवजा देने की भी मांग की है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सवाल उठाए है।
दरअसल, शनिवार की रात बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैरूंदा नगर के जेपी मार्केट में आग लग गई थी। आगजनी से कई दुकानों का लाखों, करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया था। रविवार को प्रदेश सचिव व प्रदेश यूथ कांग्रेस के सह प्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी पूरी तरह कंफ्यूज: गुना हिंसा पर बदले-बदले बयान, पहले कलेक्टर-SP को हटाने की मांग की, अब ट्रांसफर पर भी उठा दिए सवाल

एसडीएम से मुलाकात कर पीड़ित दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर उचित मुआवजा देने की मांग की। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि सीएमओ साहब को रात 12 बजे से लगातार फोन लगाते रहे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पहले भी फायर ब्रिगेड खराब होने की सूचना विक्रम मस्ताल शर्मा द्वारा सीएमओ साहब को दी गई थी, लेकिन सीएमओ साहब ने कोई उचित कदम नहीं उठाया। फायर ब्रिगेड जो बार–बार खराब हो रही है जिसकी जिम्मेदारी सीएमओ साहब की है।
ये भी पढ़ें: ‘BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या…’, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी पर जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, कहा- केस दर्ज कर कांग्रेसियों को डरा नहीं सकते
विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि अगर बीती रात फायर ब्रिगेड खराब ना होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। यदि तीन दिनों के अंदर भैरुंदा सीएमओ को निलंबन नहीं किया गया तो नगर बंद किया जाएगा। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बुधनी विधानसभा क्षेत्र जहां 18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हों और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां यह हालत है तो प्रदेश की क्या हालत होगी ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें