मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी के इटावा–बड़नगर रोड, सड़क कम चांद की सतह ज्यादा लग रही है। जगह-जगह बस और ट्रक गड्ढों में फंस रहे है। जिससे यात्रियों की जान आफत में है। बताया जा रहा है कि जनवरी में ही इस सड़क को बनाया जा गया था, लेकिन 8 महीने में ही यह हाल है।
बुधनी के भैरूंदा में बुधनी से खातेगांव मार्ग पर इटावा–बड़नगर रोड पर हालात अब ऐसे हैं कि यह सड़क नहीं, बल्कि चांद की सतह लगने लगी है। जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। ताज़ा वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस और ट्रक गहरे गड्ढों में फंस गए, जिससे यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: अस्पताल है या तालाब ? ICU और HDU वार्ड में जलभराव, पानी में चलता रहा इलाज, मरीजों की सुरक्षा पर उठे सवाल ?
ग्रामीणों का कहना है कि हर बार मरम्मत और नई सड़क बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन काम ऐसी लीपापोती से होता है कि बेशर्म को भी शर्म आ जाए। बताया गया कि जनवरी में ही इस रोड को नया बनाया गया था, लेकिन बरसात के कुछ झोंकों में ही सड़क का पूरा सच बाहर आ गया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ये पैसा जा कहां रहा है ? और कब तक लोग गड्ढों में सफर करने को मजबूर रहेंगे ?
ये भी पढ़ें: बारिश का ऐसा कहर: विसर्जन से पहले पंडाल समेत विसर्जित हो गए गणपति, मूर्ति के साथ साउंड सिस्टम भी बहा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें