मुकेश मेहता, बुधनी। Madhya Pradesh सीहोर के बुधनी के भैरूंदा में महिला पटवारी ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता नक्शा दुरुस्त करवाने के लिए गई थी। वहीं पीड़िता ने पटवारी के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।

बुधनी के भैरूंदा में मंगलवार को साक्षी पिता विष्णु प्रसाद मेहरा निवासी पांचोर हल्का नंबर 45 खेत का नक्शा दुरुस्त करवाने गई थी। इस पर साक्षी का कहना है कि मैंने नक्शा दुरुस्त के लिए 4 माह पहले आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक नक्शा दुरुस्त नहीं हुआ। मंगलवार को मामा सुरेश मेहरा के साथ हल्का पटवारी अंकिता धुर्वे से मिलने पहुंची, तो वह फिर आनाकानी करने लगी और ज्यादा कहने पर मारपीट भी की।

ये भी पढ़ें: MP खरगोन में SIR के बीच लावारिस हालत में मिले सैकड़ों आधार कार्ड! SDM ने जब्त कर बनाया पंचनामा, जताई जा रही ये आशंका

वहीं साक्षी ने भैरूंदा पुलिस थाने में पटवारी के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़िता साक्षी ने बताया कि 4 नवंबर को पटवारी के पास नक्शा दुरुस्त करने के लिए आवेदन दिया था। इस संबंध में बातचीत कर रहे थे तभी पटवारी ने मारपीट की। बदसलूकी करने पर थाने पर आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: खंडवा में एक्सीडेंट का LIVE वीडियो: कार ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उछला युवक, गाड़ी को 50 फीट तक घसीटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H