शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Budhni By-Election: मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट में प्रत्याशी चुनने के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के बीच शाहगंज में राजनीतिक विवाद हो गया। 2 चार पहिया वाहन पर हमला हो गया। कुछ अज्ञात बदमाशों ने गाड़ियों के कांच फोड़ दिए और जमकर मारपीट भी की। पोलिंग बूथ से कुछ मीटर दूरी की यह घटना है।   

BREAKING: पीसीसी चीफ को पुलिस ने श्योपुर में प्रवेश करने से रोका, पटवारी ने बॉर्डर पर डाला डेरा, लोगों से की ये अपील 

सूत्रों के मुताबिक, यह हमला कांग्रेस समर्थकों पर हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाने में जुटे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सरेराह आतंक मचाया और मारपीट कर फरार हो गए। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। 

MP By-election 2024: बुधनी में पोलिंग बूथों पर लगी लंबी लाइन, बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान, जीत का किया दावा

बता दें कि आज एमपी की सबसे हॉट सीट बुधनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच मुकाबला है। इस बीच इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m