शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुधनी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी जयवर्धन सिंह ने बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की। मुद्दों समेत ग्राउंड जीरो पर उतारने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है।

बैठक के बाद विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि- बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुझे जिम्मेदारी मिली है। बुधनी विधानसभा कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है। शिवराज सिंह चौहान 17 साल से वहीं से विधायक बनकर आते हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के परिणाम चिंता जनक रहे है। चुनाव की तारीख भले ही घोषित न की गई हो लेकिन हम पूरे दमखम से अपनी तैयारी में जुटे है। बुधनी विधानसभा के सभी लगभग 363 के बूथ को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है। बुधनी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी, पूर्व जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर करे हैं। जमीनी स्तर पर लोगों से संवाद कर पॉलिसी बनाएंगे। शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय की टिकट की अटकलों पर कहा कि- बुधनी विधानसभा में बीजेपी के 10 से 12 उम्मीदवार की जानकारी कांग्रेस के पास है। उनके परिवार में टिकट मिलता है या नहीं.. इस मामले पर मुझे कुछ नहीं कहना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m