मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर के बुधनी तहसील के लाड़कुई में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां देर रात रेत से भरे डंपर ने एक गाय और उसके बछड़े को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया और गौशाला बनाने की मांग की।

कलेक्टर के निर्देशों की उड़ी धज्जियां: अस्थाई बस स्टैंडों से बसों का संचालन जारी, आमजन की बढ़ी परेशानी

पूरा मामला


यह घटना लाड़कुई स्टेट बैंक के पास की है, जहां देर रात अंधेरे में एक तेज रफ्तार डंपर ने एक गाय और उसके बछड़े को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने इस क्रूरता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए।

इंदौर एयरपोर्ट पर नई तकनीक की सौगात: चेहरा दिखाने पर मिलेगा प्रवेश, डिजी यात्रा मशीनें करेंगी काम, ट्रायल शुरू, सितंबर के फर्स्ट वीक में शुरू हो सकती है सुविधा

ग्रामीणों की मांग


ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और क्षेत्र में गौशाला बनाने की मांग की। उनका कहना था कि अगर जल्द ही गौशाला नहीं बनाई गई, तो ऐसी घटनाओं में और वृद्धि हो सकती है।

लगभग तीन घंटे तक चला यह धरना प्रदर्शन तब समाप्त हुआ, जब भेरूंदा के एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि घटना के दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही गौशाला के लिए जमीन आवंटित की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m