रायपुर. 5 फरवरी से शुरु होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये बजट पेश किया जायेगा.इस बजट के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि बजट बनाने की प्रक्रिया जारी है.इसके तहत सांसदों,विधायकों और महत्वपूर्ण संस्थाओं से लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है.सभी से बातचीत कर बजट की प्राथमिकताएं तय की जा रही है.सीएम ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के विधायकों और सांसदों से चर्चा के बाद कल विपक्षी विधायकों और सांसदों को बजट पर चर्चा के लिये आमंत्रित किया गया है.इसके अलावा चैम्बर ऑफ कामर्स और दूसरे स्टेक होल्डरों से भी चर्चा की प्रक्रिया जारी है और सबसे सलाह के बाद बजट को अंतिम आकार दिया जा रहा है.

सीेएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि आगामी बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर आधारित बजट होगा.इसमें किसानों के लिये बोनस का प्रावधान होगा और विकास के लिये पर्याप्त धनराशि मुहै्या कराई जायेगी.बजट में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर पूरा जोर दिया जायेगा.इसके तहत रोड कनेक्टिविटी,टेलीकॉम कनेक्टिविटी सहित पॉवर कनेन्टिविटी पर फोकस किया जायेगा.उन्होनें कहा कि राज्य सरकार 7 लाख परिवारों को बिजली पहुंचाने के लिये कार्ययोजना तैयार की है,जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा.सीएम ने कहा कि संभाग स्तरीय समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि प्रत्येक संभाग में रोड कनेक्टिविटी के लिये 3000 से 4000 करोड़ रुपये तक का काम चल रहा है और इनके पूरा हो जाने के बाद राज्य का और तेजी से विकास होगा.