मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए पूरे शहर में 15 से 31 जनवरी तक राम महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक से निकाली गई. शहर के लोग बढी संख्या मे जय श्री राम के नारे लगाते हुए शामिल हुए. शोभायात्रा महावीर चौक से दुर्गा चौक से गायत्री मंदिर चौक होते हुए निकली. पूरे शहर भर में शोभायात्रा का स्वागत फुलो की पुष्प वर्षा कर किया गया.

यह आयोजन निरतंर 31 जनवरी तक चलता रहेगा. 17 को महिलाओं द्वारा कलशयात्रा निकलेगी. 18 जनवरी को महिलाओं द्वारा बाइक रैली, 26 जनवरी को प्रत्येक वार्ड में राम जी कि महाआरती व 31 जनवरी को राम मंदिर निर्माण के लिये कूपन के द्वारा हर घर जा के निधि समर्पण लिया जाएगा. ये इसलिए लिया जा रहा है कि हर घर से कम से कम एक ईट राम मंदिर निर्माण में लगे.

 

शोभायात्रा मे सांसद संतोष पाण्डे साथ ही पूर्व सासंद मधुसूदन यादव शहर की महापौर हेमा देशमुख व पाटेश्वर धाम के बालक दास शामिल हुए. साथ ही शहर के लोग बढ़ी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा का समापन महावीर चौक में हुआ. उसके बाद राम भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.