इंदौर. शहर के व्यस्त इलाके बस स्टैंड में एक होटल गिर जाने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि ये लाज करीब 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसके गिरने से इसमें रुकने वाले लोगों के साथ-साथ कई लाज के कर्मचारियों के भी दबे होने की संभावना है. पुलिस के पास अभी कोई भी जनहानि की जानकारी नहीं है. मलबे में कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है.
लाज गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस बल और राहत दल मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने भी राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया है. स्थानीय लोग इस काम में पुलिस की मदद करने में जुटे हैं. लोगों के मुताबिक ये चार मंजिल की बिल्डिंग थी. इसमें कोई खराबी नहीं थी औऱ न ही जर्जर थी. किसी को इसके अचानक गिरने का अंदेशा भी नहीं था.
इंदौर में किसी भी बिल्डिंग के गिरने की ये पहली घटना है. लोगों का कहना है कि देर रात हादसा होने के चलते वहां लोगों की भीड़ नहीं थी वर्ना काफी जनहानि हो सकती थी.